देवास। लॉक-डाउन के दौरान किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड देवास द्वारा कॉर्पोरेट सोशलरिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधि के अंतर्गत ऐसे गरीब परिवार जो देवास शहर में विभिन्न बस्तियों में निवासरत है एवं उनके पास राशनकार्ड नहीं है उन्ही जरुरतमंदो को राशन सामग्री का वितरण किया गया । राशन सामग्री में 15 किलो आटा, 5 किलो चावल ,3 किलो दाल , 1 किलो नमक , 5 किलो आलू और 3 किलो प्याज हर एक परिवार को वितरित की गई। सामग्री का वितरण देवास पुलिस प्रशासन के सहयोग से किया गया जिसमें एसपी कृष्णावेनी देवसेतु ,एसआई लीला सोलंकी एवं किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की ओर से वेलफेयर ऑफिसर मनोज जोशी, एचआर विभाग के कमलेश शुक्ला , सेवाभारती संस्थान से सतीश शर्मा , अशोक शर्मा, रमेश महाजन, विजयनारायण शुक्ला, पंडित शैलेन्द्र शास्त्री, डॉ. अश्विनी कुमार दुबे, अमरदेव ठाकुर आदि द्वारा 160 परिवारों को उनकी झुग्गी झोपड़ी में जाकर सामग्री का वितरण किया गया । किर्लोस्कर कंपनी के प्रवक्ता ने बताया की यह वितरण लॉकडाउन के दौरान आगे भी सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत जारी रहेगा।
किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड द्वारा गरीब बस्तियों में खाद्य सामग्री का वितरण