जनता कर्फ्यू : देवास जिले में 24 मार्च तक लॉकडाउन, धारा 144 का शक्ति से पालन
कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए संघर्ष करता देश। कोरोनावायरस के संक्रमण से जहां पुरी दुनिया अस्तव्यस्त हैं। प्रदेश में भी कुछ संवेदनशील मरीज़ों की मिलने से जान आफत मे पड़ी है। 22 मार्च को प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश मे जनता कर्फ्यू लगाया गया था। जिसके बाद सभी जिलों मे धीरे धीरे लाकडाऊन के आदेश जारी हो चुके थे। देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने आदेश जारी कर दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण देवास जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। आदेश के तहत जिले में तत्काल प्रभाव से लाकडाउन घोषित कर दिया है।